
ENTERTAINMENT: बिग बॉस 16फेम और टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। वहीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़े तमाम अपडेट्स भी शेयर करती रहती हैं। इस बीच एक्ट्रेस काफी दुखी हैं। दरअसल उनकी प्यारी पालतू बिल्ली की मौत हो गई है जिसके उनकी काफी बॉन्डिंग थी। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी बिल्ली के नाम इमोशनल नोट लिखा है।
सुम्बुल तौकीर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने ब्रेसलेट के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी शेयर की है अपनी बिल्ली क्लाउड्स के लिए एक भावुक कर देने वाले नोट में लिखा है, “बादल …. मैं तुमसे प्यार करती हूं …… मैं तुम्हें अपने दिल में हमेशा के लिए सुरक्षित रखूंगा … तुम्हें शांति मिले मेरे बच्चू…… तुम हमारे साथ केवल एक महीने रही लेकिन तुमने यादों को हमेशा के लिए संजो लिया ……… मिस यू और मैं हमेशा तुम्हे प्यार करती रहूंगी.!!"
बता दें कि सुम्बुल तौकीर बिग बॉस 16 से काफी पॉपुलर हुई हैं। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद वे सफलता की बुलंदियों पर हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट भी अपनी मेहनत की कमाई से खरीदा था।
Leave a comment