बड़े काम की है WhatsApp की ये ट्रिक, अब आसानी से पढ़ सकेंगे 'Delete for Everyone' वाले मैसेज

बड़े काम की है WhatsApp की ये ट्रिक, अब आसानी से पढ़ सकेंगे 'Delete for Everyone' वाले मैसेज

WhatsApp Tricks For 'Delete for Everyone': आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए वाट्सऐप का यूज बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए वाट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लेकर आता रहता हैं। ऐये में आपने देखा होगा कि व्हाट्सऐप पर कियी भी मैसेज को डिलीट करने के लिए 'Delete for Everyone'का फीचर मिलता है। ये फीचर तब काम आता है जब गलती से ये मैसेज किसी ऐसे व्यक्ति को चला जाए जिसे हम भेजना नहीं चाहते थे।

लेकिन कई बार हमें ये जानने की उत्सुकता होती है कि सामने वाले न क्या डिलीट किया होगा। तब ऐसी स्थिति में गुस्सा आता है। ऐसे में लोग कई तरीके खोजते है, जिससे डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ा जा सकें। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको एक ऐयी ट्रिक बताने जा रहे है, जिससे आप  'Delete for Everyone'वाले मैसेज को आसानी से पढ़ सकें।

WA Web PlusExtension

'Delete for Everyone'वाले मैसेज को पढ़ने के लिए आप WA Web Plus Extension की मदद ले सकते है। इसके लिए आपको गूगल के सर्च बार में WA Web PlusExtension लिखकर सर्च करना है। फिर Enhancements टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद प्राइवेसी सेक्शन पर जाएं, यहां पर आपको एक्टिवेट द रिस्टोर डिलीटेड मैसेज फंक्शन को सलेक्ट करना होगा। यहां पर आप अपने हिसाब से सेटिंग कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

Cloud Backup

'Delete for Everyone'वाले मैसेज को पढ़ने के लिए आपको अपने फोन में Cloud Backupका फीचर ऑन करना होगा। क्योंकि वॉट्सऐप डेली आधी रात 2 बजे ऑटोमेटिकली आपकी चैट हिस्ट्री का बैकअप ले ले लेता है। ऐसे में सामने वाले ने क्या मैसेज डिलीट किया होगा, ये भी पता चल सकता है।

नोटिफकेशन हिस्ट्री करें ऑन

इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में सेटिंग वाले ऐप में नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन को चुनना होगा। नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन में आपको एडवांस सेटिंग पर जाना होगा। इसके बाद नोटिफकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करें। ये ऑप्शन बाई डिफॉल्ट डिसेबल होता है, इसलिए इसे ऑन करें। इस नोटिफिकेशन ऑन करते ही आपको वॉट्सऐप से जुड़े सभी मैसेज के नोटिफिकेशन मिलेंगे।  

Leave a comment