WHATSAPP ने रोलआउट किया नया फीचर, चैट्स ट्रांसफर करने में मिलेगी मदद

WHATSAPP ने रोलआउट किया नया फीचर, चैट्स ट्रांसफर करने में मिलेगी मदद

WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन बन गया है, जिसके 2 बिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं और गिनती अभी भी जारी है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लेकर आती है। हाल ही में ऐप पर कुछ नए फीचर रोलआउट हुआ है। वहीं इस बीच एक नया फीचर या है जिसकी मदद से आप लोगों को चैट की शेयरिंग करना आसान हो जाएंगा।

दरअसल वाट्सऐप ने चैट ट्रांसफर करने के लिए कमाल का फीचर रोल आउट कर शुरू कर दिया है। अब क्यूआर कोड को स्कैन करके वाट्सऐप चैट को एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसकी जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है।

वाट्सऐप की चैट हिस्ट्री को अब आसानी से ट्रांसफर किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह फीचर पूरी तरह से सिक्योर होगा। चैट की साइज को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी यानी आपकी चैट में बड़ी-बड़ी फाइलें तो भी चैट आराम से ट्रांसफर हो जाएगा।

QR कोड से कैसे ट्रांसफर करें चैट

•             सबसे पहले आप अपने पुराने स्मार्टफोन में Whatsapp को लॉग इन करें।

•             अब सेटिंग्स में जाकर चैट्स पर क्लिक करें।

•             इसके बाद आपको चैट में नया चैट ट्रांसफर विकल्प दिखेगा।

•             चैट ट्रांसफर विकल्प पर क्लिक करें।

•             अब आपको एक QR कोड दिखाई देगा।

•             इसके बाद आप यह QR कोड नए स्मार्टफोन के वाट्सऐप से स्कैन करके आसानी से चैट ट्रांसफर कर सकते हैं।

Leave a comment