
नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया था। वहीं दूसरे मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करने के इरादे के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।
दूसरी मैच में भारतीय टीम की बदलाव के आसार काफी कम है। क्योंकि टीम पहला मैच जीत चुकी है और दूसरा मैच जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा की निगाहें प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर को शामिल करने पर होंगी, लेकिन टीम कोई स्थान इस समय खाली नहीं दिखता, क्योंकि सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने पहला मैच फिनिश किया था। इस तरह इन दोनों ने कप्तान का भरोसा जीता है।
आइए एक नज़र डालते है संभावित भारत की प्लेइंग-11 पर
ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल।

Leave a comment