
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हरा दिया था। वहीं आज दूसरा मुकाबला आज हिमाचल के धर्मशाला खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7 बजे खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। रोहित शर्मा के नेतृत्वा वाली भारतीय टीम की कोशिश सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने की होगी।
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार शानिवार को धर्मशाला में बारिश होने की संभावना जताई गई है। धर्मशाला में 90% बारिश के आसार हैं। वहीं, तापमान ठंडा रहने की उम्मीद है।रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की निगाहें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। इसके लिए भारतीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी को दम दिखाना होगा। संजू सैमसन को ऊपर बल्लेबाजी करने भेजा जा सकते हैं।
आइए एक नज़र डालते है संभावित भारत की प्लेइंग-11पर
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह
Leave a comment