IND vs SL: टीम इंडिया का धाकड़ बल्लेबाज बाहर, श्रीलंका के खिलाफ क्या हो सकती है प्लेइंग-11

IND vs SL: टीम इंडिया का धाकड़ बल्लेबाज बाहर, श्रीलंका के खिलाफ क्या हो सकती है प्लेइंग-11

नई दिल्ली:  भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला 24 फरवरी यानि आज लखनऊ में खेला जाएगा। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी वेस्टइंडीज सीरीज के समय ही चोटिल हो गए थे। वहीं भारतीय टीम का एक और मैच विनर चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गया है। सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर को हो गए है।

इससे पहले दीपक चाहर भी हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। दीपक चाहर को 5 से 6 हफ्ते मैदान पर वापसी के लिए लगेंगे। इसके साथ ही विराट कोहली और पंत पहले ही सीरीज से बाहर चल रहे है। वहीं इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। साथ ही बैंटिग लाइनप में बदलाव किए जा सकते है।

जानकारी के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते है। वहीं ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते है। साथ ही तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजा करने उतर सकते है। वहीं संजू सैमसन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं.

आइए एक नज़र डालते है संभावित भारत की प्लेइंग-11 पर

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

Leave a comment