IND VS WI WOMEN WC 2022: टीम इंडिया ने दर्ज की बड़ी जीत, 155 रनों से वेस्टइंडीज को दी शिकस्त

IND VS WI WOMEN WC 2022: टीम इंडिया ने दर्ज की बड़ी जीत, 155 रनों से वेस्टइंडीज को दी शिकस्त

नई दिल्ली:  महिला विश्व कप के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की टीम को 155 रनों से हरा दिया है। भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 317 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज के पूरी टीम मजह 162 रनों पर सिमट गई। टूनामेंट में भारतीय टीम के यह तीसरे जीत है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया था। वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

टॉस जीतकर भारतीय टीम शानदार बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज 317रनों का लक्ष्य दे दिया है। भारतीय टीम ने 50ओवर में आठ विकेट के नुकसान को 317 रन बनाए। इस विश्व कप में भारतीय टीम का अभी तक सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं भारत की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली। स्‍मृति ने 123और हरमनप्रीत कौर ने 109रनों की पारी खेली है।

इसके साथ ही नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आई हरमनप्रीत और स्मृति मंधान के बीच शानदार शतीकीय रनों की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों की शुरूआत काफी धीमी हुई। इसके बाद जब भारतीय टीम का स्कोर 150 रनों के पार चला गया है तब दोनों ही बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना-अपना शतक भी पूरा किया।

Leave a comment