
नई दिल्ली: टीवी सीरियल का लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 14 साल से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला किरदार जेठालाल और दया बहन है। वही पिछले 5 सालों से शो से दयाबेन गायब है। ऐसे में फैंस इस सीरियल की जान यानी की दया बेन का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।हालांकि अभी इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि दयाबेन की वापसी होने जा रही है।
बता दे कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में दया बहन की वापसी होने वाली है। जानकारी के मुताबिक अजीत मोदी का कहना है कि वह जल्द ही शो में दया बेन को लाएंगे। हालांकि यह दयाबेन दिशा वकानी होंगी या कोई और इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया है। इसी बीच सोशल मीडिया में बाघा के साथ दिशा वकानी की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। यह फोटो उस वक्त की है जब बाघा और दिशा वकानी एक साथ थिएटर में काम कर रहे थे। 5 साल से गायब है दयाबेन वही दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दया बेन का किरदार 9 सालों तक निभाया था।
इसके साथ ही यह किरदार दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय हुआ था और लोगों ने इस किरदार को बेशुमार प्यार भी दिया था। साल 2017 में दिशा वकानी ने मेटरनिटी लीव ली और वह आज तक सुपर वापस नहीं लौटी। अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि साल 2023 में दिशा वकानी एक बार फिर तारक मेहता के शो पर वापस लौट सकती हैं।
Leave a comment