
Entertainment: तारक मेहता के मेकर्स का मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कि कुछ दिनों से शो में काम कर चुकी जेनिफर मिस्त्री के मेकर्स असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसका समर्थन में बाबली का बयान भी सामने आया आया था। लेकिन इन आरोपों को असित मोदी ने झूठे बताए है। इस बीच जेनिफर मिस्त्री के समर्थन में शो में पत्रकार का किरदार निभा चुकी प्रिया आहूजा ने इस मुद्दे को लेकर खुलकर बात की है।
एक मीडिया के अनुसार, प्रिया आहूजा ने तारक मेहता शो से जुड़ी बातें शेयर की हैं जो आपको हैरान कर सकती हैं। दरअसल प्रिया आहूजा से मेंटल हैरेसमेंट के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा, ‘जी हां कलाकारों को मेंटल हैरेसमेंट से गुजारना पड़ता है जब वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर काम करते हैं। बहुत होता है, मेंटली मुझे भी बहुत कठिनाइयां आई है। शायद मालव के कारण मुझे ज्यादा प्रभावित नहीं होना पड़ा। मेरे पति इस शो को पिछले 14वर्षों से डायरेक्ट कर रहे थे, मुझे एक लाभ और था कि मेरा कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं था तो मैं बाहर भी काम कर सकती थी।
उन्होंने आगे कहा कि ‘असित कुमार मोदी, सोहेल रामानी या जतिन बजाज ने कभी भी मुझसे बुरा बर्ताव नहीं किया लेकिन मालव से शादी के बाद उन्होंने मेरे ट्रैक के काम कर दिया था। वह पहले की तरह नहीं रहा, प्रेगनेंसी के बाद मुझे मेरे ट्रैक की कोई जानकारी नहीं रही और फिर मालव ने शो छोड़ दिया। मैंने असित भाई को कई बार मैसेज भी किया। हालांकि, उनकी ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई। कई बार वे मुझसे कहते हैं ‘अरे तुझे काम करने की क्या जरूरत है मालव काम कर रहा है ना? मेरी एक पहचान है। मुझे यह काम इसलिए नहीं मिला था कि मैं मालव की पत्नी हूं। मैं मालव से शादी से पहले इस शो का हिस्सा रही हूं, मुझे कभी भी सही रिस्पांस नहीं मिला’।
प्रिया ने आगे कहा ‘मुझे बहुत बुरा लग रहा है, मेरे पति मालव के शो छोड़ने के बाद उन्होंने मुझे रिस्पांस देना बंद कर दिया है। पिछले 6महीने से मेरे पति शो शूट नहीं कर रहे हैं और तब से मुझे शूट के लिए कोई कॉल नहीं आया है। एक कलाकार के तौर पर मुझे यह सही नहीं लगता। मैंने सोहेल को फोन करके कहा है कि वह किसी से कहें कि मेरा ट्रैक आगे बढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि मैंने असित भाई को मैसेज भी किया है, लेकिन उनकी ओर से कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जो लोग आगे आकर बात कर रहे हैं, जैसे मोनिका भदोरिया, वे लोग मुझे लगता है गलत नहीं है उन्होंने कभी भी मेरे मैसेज का रिप्लाई नहीं किया। मुझे उन्होंने 9महीने से शो पर नहीं बुलाया क्योंकि आपका रिश्ता मालव के साथ समाप्त हो गया। आपने उसके बाद मुझे मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया’।
Leave a comment