
नई दिल्ली: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जिसने कई साल से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। शो के हर किरदार को दर्शक काफी पसंद करते है,लेकिन पिछले कुछ समय से शो में हो रही अंदरूनी उथल-पुथल ने दर्शको को निराश कर दिया है। वहीं कई सितारे शो को अलविदा कहकर जा चुके है और कई कलाकारों की एंट्री होने जा रही है। इस बीच शो के एक मजेदार किरदार की शादी होने जा रही है,जो काफी वर्षो से इसका इंतजार कर रहा था।
दरअसल, इस शो में पोपटलाल की शादी होने जा रही है। वहीं इस शो में पोपटलाल की शादी होने के साथ-साथ उनकी पत्नी की भी एंट्री होने वाली है। सोशल मीडिया पर पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद बता रहे हैं कि मिसेज पोपटलाल की शो में एंट्री होने वाली है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि श्याम पाठक के साथ शैलेश लोढ़ा की जगह आए नए तारक मेहता यानी सचिन श्रॉफ और बाबू यानी अमित भट्ट हैं। अमित भट्ट शो का हिस्सा बनने पर सचिन श्रॉफ की तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच श्याम पाठक बताते हैं कि शो में पोपटलाल की अब जल्द शादी होने वाली है। ऐसे में अब शो में मिसेस पोपटलाल का एंट्री का ट्रेक देखने में दर्शकों को काफी मजा आएगा।
वहीं हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर असित मोदी ने भी कहा था मुझे भी कभी-कभी दया आती है कि अब पोपटलाल की शादी हो जानी चाहिए। मै जब भी सर्वे करता हूं तो रिजल्ट 50-50 आता है,ऐसे में समझ नहीं आता की उनकी शादी करना चाहिए या नही।वहीं शो में नए तारक मेहता ने एंट्री से लोग नाखुश नजर आ रहे है।
Leave a comment