
नई दिल्ली: टीवी का लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछ्ले 13सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। शो के हर किरदार की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। जहां एक तरफ इस शो में कई नए किरदार की एंट्री हो चुकी है। वहीं दूसरी ओरअब खबरे सामने आ रही है कि शो के एक पूराने किरदार की वापसी होने जा रही है।
बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि शो में बहुत जल्द बावरी की वापसी होने वाली है।वही शो में बाघा की गर्लफ्रेंड बावरी का किरदार मोनिका भदोरिया दिखाई दे रही थी। जहां एक तरफ लंबे समय से वह शो में दिखाई नहीं दे रही थी।वहीं दूसरी तरफ अब अजीत मोदी ने खुलासा किया है कि शो में नई बावरी की एंट्री होने वाली है। इसके साथ ही अब बाघा की गर्लफ्रेंड बावरी के रोल में मोनिका नहीं बल्कि नवीना वाडेकर दिखाई देंगी।
इसके अलावा असित मोदी बहुत जल्द नई बावरी के रूप में कास्ट करने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि मुझे बावरी के रोल के लिए प्रेशर और मासूम चेहरे की तलाश थी और किस्मत से हमें नवीना मिल गई। उन्होंने शो के प्रति कमिटमेंट का भी वादा किया है। हमारा शो दर्शकों को काफी पसंद आता है। ऐसे में उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना हमारा फर्ज है।वह उत्साही है और ब्रांड तारक मेहता का उल्टा चश्मा को समझती है। हमें कई लोगों का ऑडिशन लिया लेकिन उन्हें चुना गया है।
Leave a comment