
नई दिल्ली: टिलीविजन पर सबसे लंबे समय से प्रसारित होने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर किरदार की चर्चाए होती है। हालांकि, इन दिनों शो के पुराने तारक मेहता और टीवी एक्टर शैलेश लोढ़ ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे है। उनका तारक मेहता के मेकर्स के साथ विवाद चल रहा है, लेकिन उन्होंने गलत टर्म की वजह से शो को अलविदा कहा है। शैलेश लोढ़ा एक कवि भी हैं, इसलिए वह अक्सर अपनी कविताओं के जरिए मेकर्स पर निशाना साधते रहते है।
शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी पर कसा तंज!
शैलेश लोढ़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स को आड़े हाथों लेने का कोई मौका नहीं गंवाते है। वह अपनी कविताओं से मेकर्स पर जमकर निशाना साधते है। हाल ही में एक बार फिर उन्होंने अपने तानों के माध्यम से मेकर्स पर निशाना साधा है। दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें शैलेश ने कैमरे की ओर देख पोज दे रहे है। वहीं उनके कैप्शन ने सभी का ध्यान खींचा। शैलेश लोढ़ा ने कैप्शन में एक कविता लिखी, जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे है।
उनकी कविता कुछ इस प्रकार थी
“औरों के हक़ का जोड़ा सब उसने
किसी के मन से जुड़ कर नहीं देखा,
इस बात से ही फितरत पता चलती है उसकी
जिसने भी उसे छोड़ा, मुड़ कर नहीं देखा”
शैलेश के पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन
शैलेश लोढ़ा के इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे है। एक यूजर ने कहा, “आपका सीधा निशाना असित मोदी पर था। आखिर हो भी क्यों ना, उन्होंने आपके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाया है।” एक यूजर ने उनसे पूछा कि, आखिर उन्होंने TMKOC क्यों छोड़ा।
Leave a comment