तारक मेहता के फैंस को लगा बड़ा झटका, डायरेक्टर ने 14 साल बाद छोड़ा शो

तारक मेहता के फैंस को लगा बड़ा झटका, डायरेक्टर ने 14 साल बाद छोड़ा शो

नई दिल्ली: 14 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) के किरदार लगातार शो को अलविदा कह रहे हैं। दर्शक आज भी शो में उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं। इस बीच TMKOC के दर्शकों के लिए चौंका देने वाली खबर सामने आई है। लंबे समय से शो को डायरेक्ट कर रहे डायरेक्टर मालव राजदा ने शो छोड़ दिया है। 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर मालव राजदा ने 15 दिसंबर को शो की लास्ट शूटिंग की थी। खबरें ये भी है कि कई दिनों से डायरेक्टर मालव राजदा और  प्रोडक्शन हाउस के बीच अनबन चल रही थी, जिसकी वजह से डायरेक्टर ने शो छोड़ने का फैसला किया। हालांकि राजदा इस तरह की खबर से इनकार किया है। 
 
प्रोडक्शन हाउस से मेरा कोई लेना देना नहीं
 
डायरेक्टर राजदा का कहना है कि ‘अगर आप अच्छा काम करते हैं तो टीम के अंदर क्रिएटिव डिफरेंसेस होते ही हैं, लेकिन ये हमेशा शो को बेहतर बनाने के लिए होता है। प्रोडक्शन हाउस से मेरा कोई लेना देना नहीं था। मैं सिर्फ शो और असित भाई का आभारी हूं’। आपको बता दें कि असित मोदी शो के प्रोड्यूसर हैं।
 
ग्रो के लिए कंफर्ट जोन से निकलना जरूरी
 
शो छोड़ने की वजह पूछे जाने पर राजदा ने कहा कि 14 साल तक शो करने के बाद मुझे लगा कि मैं कंफर्ट जोन में आ गया हूं। मैंने सोचा कि क्रिएटिव तौर पर ग्रो करने के लिए इससे बाहर निकलते हैं और खुद को चुनौती देते हैं। ये 14 साल मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत साल रहे। मैंने सिर्फ पैसे-शोहरत ही नहीं कमाए बल्कि इस शो से मेरी लाइफ पार्टनर प्रिया भी मिली। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बीते साल को खुशनुमा बताते हुए नए साल पर मस्ती भरा वीडियो भी शेयर किया था।
 
गौरतलब है कि पिछले कई वक़्त से शो के कई सितारे शो को अलविदा कह चुके हैं। इस बीच शो के डायरेक्टर का इस्तीफा फैंस के लिए बड़ा झटका है। डायरेक्टर मालव राजदा से पहले राज अनादकट, शैलेश लोढ़ा और दिशा वकानी जैसे बड़े किरदार शो को छोड़ चुके हैं। फैंस लगातार सोशल मीडिया के जरिये अपने पसंदीदा की वापसी को लेकर गुजारिश कर रहे हैं। ऐसे में डायरेक्टर के शो छोड़ने से शो पर क्या असर होगा ये देखने वाली बात होगी।

Leave a comment