Sutapa Sikdar Emotional Post For Irrfan Khan : सुतापा सिकदर ने इरफान खान को याद कर किया इमोशनल पोस्ट, पूछा ये सवाल

Sutapa Sikdar Emotional Post For Irrfan Khan :  सुतापा सिकदर ने इरफान खान को याद कर किया इमोशनल पोस्ट, पूछा ये सवाल

नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर और महान कालाकार इरफान खान एक ऐसे एक्टर थे. जिसने लाखों करोड़ो लोगो के दिलों पर राज किया था. इरफान आज हमारे बीच नही है, हमारे बीच है तो सिर्फ उनकी यादें. वहीं इरफान हमेंउस समय छोड़कर चले गए जब इंडस्ट्री में उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. वहीं उनके फैन्स और उनका परिवार उनके चले जाने के दुख से अभी तक उबर नही पाया है. इसी बीच इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने इरफान को याद करते हुए इमोश्नल पोस्ट किया है.

आपको बता दें कि, इरफान की पत्नी सुतारा सिकदर ने इरफान को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट किया है जो कि खूब चर्चा में है. जब भी सुतापा को उनकी याद आती है वो सोशल मीडिया पर अपने दर्द जो जाहिर कर देतीं हैं. इस समय उन्होने कमल के फूलों की एक तस्वीर साझा कर इरफान खान को याद किया, साथ ही उनके लिए एक भावुक करने वाला कैप्शन भी लिखा.

सुतापा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन मे लिखा- ये कमल के फूल आपको याद हैं इरफान. जिंदगी की बोतल में इन फूलों को लाने के लिए और वहीं पर उनके खिलने के लिए जगह बन जाए. इसके लिए आपने काफी दर्द झेला है. वहीं सुतापा ने जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की लोग काफी तेजी से इसको साझा कर रहे हैं और उनका कहना है कि वो लोग भी इरफान खान को काफी ज्यादा याद करते हैं. साथ ही इरफान खान का बेटा बाबिल भी अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहता है और लोग उसको काफी पसंद करते हैं.

Leave a comment