
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर अपने जीवन का अंत कर लिया. इस बात का गम कोई अभी तक भूल नही पाया है. सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड में काम न मिलने की वजह से बीते 6 महीने से डिप्रेशन को झेल रहे थे. डिप्रेशन का सामना करते करते सुशांत ने मौत को अपने गले लगा लिया.सुशांत का लडाई अब कोर्ट पहुंच गई है. बिहार के मुजफ्फरपुर में सलमान खान समेत 8 बॉलीवुड सितारों पर मुकदमा दर्ज हुआ है.
आपको बता दें कि,सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बाद से ही उनके फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. फैंस का मानना है कि बॉलीवुड की गुटबाजी ने सुशांत सिंह राजपूत की जान ली है. बिहार के मुजफ्फरपुर में सलमान खान, करण जौहर, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर समेत 8 बॉलीवुड सितारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से गुस्साए सुधीर कुमार ओझा नाम के एक वकील ने यह कदम उठाया है.
वहीं सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि, 'मुझे पता चला है कि 6 महीनों में सुशांत सिंह राजपूत को 7 फिल्मों से बाहर निकाला गया था और उनकी कुछ फिल्मों को रिलीज भी नहीं होने दिया गया.इन सब कारणों के चलते ही सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या करने पर मजबूर हुए हैं.ऐसे में मैंने सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत कोर्ट में ये केस दर्ज करवाया है.
Leave a comment