
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का केस एक बार फिर देश भर में गरमा गया है। जहां एक तरफ सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 2साल बीत चुके हैं ।वहीं दूसरी तरफ इस केस में एक बड़ा खुलासा किया गया है,जिसके बाद अभिनेता के फैंस एक बार फिर उनके लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।इसके अलावा उनकी बहन ने भी सीबीआई जांच की मांग की है।
बता दें कि पिछले दिन कपूर हॉस्पिटल की मोर्चरी सर्वेंट रूप कुमार शाह के द्वारा किए गए एक दवे ने सबको हैरान कर दिया है। रूप कुमार ने दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं किया था बल्कि उनकी हत्या हुई थी।रूप कुमार के इतना कहते ही हर तरफ सनसनी मच गई है और दोबारा सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अलग-अलग क्लास लगाए जा रहे हैं। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने अपने भाई के केस में इतना बड़ा खुलासा करने वाले रूप कुमार शाह के लिए सुरक्षा की मांग की है। वहीं उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री और अमित शाह कोटा करते हुए रुक कुमार के सुरक्षा के लिए आगाह किया है।
वहीं उन्होंने स्ट्रीट में लिखा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि रूप कुमार शाह की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।इतना ही नहीं एक अन्य ट्वीट में श्वेता ने सीबीआई जांच की भी मांग की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि अगर एस एविडेंस में एक परसेंट भी सच्चाई है तो हम सीबीआई से आग्रह करते हैं कि वह इस मामले को गंभीरता से देखें। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस दावे में कितना सच है और कितना झूठ।
Leave a comment