
नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर हीरोसुशांत सिंह राजपूत ने कल अपने जीवन को आत्महत्या कर अंत कर लिया.वह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. वहीं आज मुंबई के बांद्रा में 4 बजे विले पार्ले श्मशान में उनका अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.
वहीं कोरोना के चलते सुशांत के अंतिम संसकार में ज्यादा लोग उपस्थित नही होंगे. सुशांत सिंह राजपूत बिहार के पटना के रहने वाले थे, कल से ही लोगों का मुंबई स्थित उनके घर पर आना जाना जारी है. कल पप्पू यादव उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे और आज सुबह जदयू नेता संजय सिंह यहां पहुंचे हैं. पहले खबर थी कि उनका अंतिम संस्कार पटना में होगा, लेकिन अब मुंबई में ही तय किया गया है. उनके पिता और कुछ अन्य करीबी मुंबई पहुंच चुके हैं.
पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत सिंह
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार हो गया है. नम आंखों से सुशांत के पिता समेत सभी ने सुशांत को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
श्मशान घाट पहुंचा सुशांत का पार्थिव शरीर
अभिनेता सुशांत सिंह का पार्थिव शरीर श्मशान घाट पहुंच गया है. सुशांत के परिवार वाले भी श्मघाट पहुंच गए है. बता दें कि सुशांत की अंतिम विदाई में पूरा आसमान रो पड़ा है. इस समय मुबंई में बरसात हो रही है. श्मशान में अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर ली गई है.
कूपर अस्पताल पहुंची रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद कूपर अस्पलात में सुशांत का पोस्टमॉर्टम हुआ था.वहीं अब उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी अस्पताल पहुंच चुकी हैं. कार से उतरने के बाद रिया के चेहरे की शिकन साफ झलक रही है.
सुशांत के पिता पहुंचे बांद्रा के घर
सुशांत सिंह राजपूत के पिता और भाई मुंबई के बांद्रा वाले फ्लैट में पहुंच गए हैं. अब से कुछ देर में सुशांत का अंतिम संस्कार किया जाना है.
मुंबई पहुंचा सुशांत का परिवार
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे के आसपास मुंबई में किया जाएगा, जिसके लिए उनका परिवार पटना से मायानगरी मुंबई पहुंच गया चुका है. सुशांत के पिता कुछ देर पहले ही एयरपोर्ट के बाहर नजर आए.
कुछ देर में होगा अंतिम संस्कार
सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा. विले पारले के पवन हंस शमशान घाट में सुशांत का अंतिम संस्कार होगा. अभी सुशांत के पिता और अन्य रिश्तेदारों का पटना से आने का इंतजार किया जा रहा है.
डिप्रैशन का शिकार थे सुशांत- पुलिस
सुशांत की मौत की जांच अभी तक जारी है.पुलिस ने कहा कि सुशांत डिप्रैशन से गुजर रहे थे. पुलिस ने बताया कि, सुशांत डिप्रैशन के साथ मेडिकेशन भी कर रहे थे.
सुशांत Covid-19 से नही थे संक्रमित
सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा. वहीं ये बात भी साफ हो गई है कि सुशांत को कोरोना नही था कि, क्योकिं कोरोना मरीजों के मरने पर उनका पोस्टमॉर्टम नही किया जाता. साथ ही इस बात की पुष्टि की जा रही है कि, मरने से पहले सुशांत ने किस प्रकार की दवाई ली थी.
Leave a comment