
नई दिल्ली : टीवी सिरियल्स से लेकर बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से तहलका मचाने वाले हीरो सुशांत सिंह राजपूत ने आज सुसाइड कर अपनी जान ले ली है. सुशांत 34 साल के थे और बताया जा रहा है कि सुशांत डिप्रैशन का शिकार थे. वहीं बॉलीवुड में ये खबर सुन सभी बड़े और छोटे सितारोंको बड़ा शॉक लगा है. वहीं सुशांत के निधन की खबर सुन सुशांत के पिता की हालत गंभीर है. सुशांत के पिता के के सिंह बोल पाने के हालात में नहीं हैं.
आपको बता दें कि, सुशांत के परिवारवाले इस खबर को सुनने के बाद सदमे में हैं. हालांकि सुशांत के आत्मह्त्या करने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाई है.सुशांत सिंह राजपूत पटना के रहने वाले थे. वो मुंबई के बांद्रा में अकेले रहते थे. सुशांत के नौकर ने पुलिस को उनके बारे में खबर दी थी. इस समय पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. वहीं पटना में सुशांत के परिवार का हाल बुरा है. उन्हें फोन पर सुशांत की मौत की खबर मिली और अभी वे बोल पाने की हालात में नहीं हैं.
वहीं रिपोर्टस के मुताबिक, मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. साथ ही सुशांत के दोस्तों ने बताया कि, उन्हें अपने जिन्दादिल और खुशमिजाज अंदाज के लिए जाना जाता था. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियल देश में निकला होगा चांद से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें पहचान सीरियल पवित्र रिश्ता में मानव देशमुख के किरदार से मिली. वहीं बॉलीवुड में भी सुशांत सिंह राजपूत ने लाजवाज फिल्मों से फैन्स का दिल भी जीता.
Leave a comment