
नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया है. धोनी स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी है. मुंबई के बांद्रा में उनके नौकर ने उनके शव को पंखे से लटकते हुए देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत आखिरी बार फिल्म छिछोरे में नजर आए थे, जो कि सुपर हिट हुई थी.
सुशांत सिंह के घर के नौकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल वो काफी थे. नौकर ने कहा कि जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसने दूसरी चाभी से मेन गेट खोल कर अन्दर प्रवेश किया। अन्दर उनका शव एक कमरे में पंखे से लटका था.
बता दें पांच दिन पहले ही 8 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन ने मुंबई में एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. दिशा ने मुंबई के मलाड में एक इमारत की 14 वीं मंजिल से छलांग लगा दी. जिनकी मौत पर खुद सुशांत सिंह राजपूत ने दुख जताया था.

Leave a comment