Home Minister Inspection: गृह मंत्री अनिल विज का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

Home Minister Inspection: गृह मंत्री अनिल विज का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

www.khabarfast.com

अनिल विज का औचक निरीक्षण

सुभाष पार्क का किया निरीक्षण

अधिकारियों को दिए अहम दिशा-निर्देश

अंबालाहरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है. पूरी तरह स्वस्थ नहीं होने के बावजूद भी वह अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभा रहे है. रविवार को गृह मंत्री ने अंबाला छावनी में बन रहे करोड़ों की लागत से सुभाष पार्क का औचक निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद अधिकारीयों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए.

रविवार को अपने निरीक्षण के दौरान विज ने बताया कि शहर के बीचों बीचों सबसे गंदा स्थान यही होता था और यहां भू-माफिया ने साजिशन अपने प्लॉट भी काट दिए थे. यहां अब लगभग 26करोड़ की लागत से भव्य पार्क बनाया जा रहा है, जिसमें हर उम्र के लोगों के लिए सभी सुविधाएं भी दी जाएंगी. विज ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि अक्टूबर अंत तक पार्क का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.

अनिल विज ने साधा राहुल गांधी पर निशाना

राहुल गांधी एक हारा हुआ जुवारी है- विज

जुवारी की तरह राहुल गांधी करते है बहकी-बहकी बातें

मीडिया से मुखातिब होते हुए अनिल विज ने एक बार फिर से राहुल गांधी पर हमला बोला है. राफेल खरीद में घोटाले की बात कांग्रेसी नेता राहुल गांधी निरंतर उठा रहे हैं. अब जब एक बार फिर राहुल गांधी ने यह मुद्दा उठाया तो हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर बड़ा तंज कसा है. विज ने राहुल गांधी की तुलना हारे हुए जुवारी से की और कहा कि राहुल गांधी भटक गए हैं, इनकी कोई भी नहीं सुनता. विज ने कहा ये सभी जगह हार चुके हैं और हारा हुआ जुवारी हमेशा बहकी-बहकी बातें करता है.

शराब के ठेके खोलने पर बोले अनिल विज

शराब के ठेके  खोलने का फैसला जिला उपायुक्त पर छोड़ा

कुमारी शैलजा ने जताई शराब के ठेके खोलने पर आपत्ति

वहीं, हरियाणा में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके खुले हैं. इस मुद्दे पर कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने हैरानगी जाहिर की है. इसी सवाल के जवाब में विज ने बताया कि ठेके खोलने या बंद करने का फैसला सभी जिलों के उपायुक्तों पर छोड़ा गया है. जिला उपायुक्त शराब के ठेके को बंद भी करवा सकते है.

 

 

Leave a comment