NEET PG 2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब एक ही शिफ्ट में होगी परीक्षा

NEET PG 2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब एक ही शिफ्ट में होगी परीक्षा

नई दिल्ली:  NEET PG 2025 की तैयारी कर रहे मेडिकल के छात्रों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने परीक्षा आयोजकों को निर्देश दिया है कि नीट पीजी 2025 परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिल सके।

सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी 2025परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) के दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने के फैसले को खारिज करते हुए कहा कि यह मनमानी पैदा करता है और उम्मीदवारों को समान अवसर प्रदान नहीं करता। कोर्ट ने यह भी उल्लेख किया कि दो शिफ्ट के प्रश्नपत्रों का कठिनाई स्तर एक समान नहीं हो सकता, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता प्रभावित होती है। इस फैसले से हजारों नीट पीजी उम्मीदवारों को राहत मिली है, जो दो शिफ्ट और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ थे। परीक्षा 15 जून 2025 को होगी, और प्रवेश पत्र 2 जून 2025 को जारी होंगे।

 

 

Leave a comment