
Entertainment: बिग बॉस की सदस्य रही सुम्बुल तौकीर खान इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में सुम्बुल खान ने पिछले हफ्ते अपनी प्यारी बिल्ली को भी खो दिया है। जिसकी याद में उन्होंने एक नोट भी लिखा था। वहीं अब सुम्बुल खान और फहमान खान की दोस्ती में दरार की खबरें टूल पकड़ा हुआ है।
सुम्बुल ने वीडियो के जरिए बताई आपबीती
दरअसल सुम्बुल खान और फहमान खान की दोस्ती खासा चर्चा में है।दोनों असल जिंदगी में भी अच्छे दोस्त हैं। मगर बीते कुछ दिनों से फहमान और सुम्बुल की दोस्ती टूटने की खबर सामने आ रही थीं। अब सुम्बुल तौकीर खान ने एक क्रिप्टिक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रही हैं कि पिछले दो हफ्तें उनके लिए बहुत ही मुश्किलों से भरे हुए थे।
दो हफ्तों से परेशान है सुम्बुल खान
सुम्बुल खान ने इंस्टाग्राम पर शनिवार को एक वीडियो डाला। इस वीडियो में उनका चेहरा उतरा हुआ नजर आ रहा है। वह कहती हैं, 'हेलो। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैं पिछले दो हफ्तों से काफी परेशान हूं। वास्तव में मैं काफी दुखी थी। लेकिन मैंने ट्विटर पर बहुत सारे फैंस के ट्वीट्स देखें जिन्होंने मुझे हौसला दिया। आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया।'
सुम्बुल खान ने पिछले हफ्ते अपनी प्यारी बिल्ली को भी खो दिया है। उन्होंने बताया, 'मैं अपनी कैट को हमेशा-हमेशा ऐसे ही मिस करूंगी। तुम हमारे साथ बस पिछले एक महीने से ही थी लेकिन तुम बहुत जल्दी हमें अपनी सी लगने लगी। बहुत सारा प्यार।'
Leave a comment