Sudha Murty ने 'द कपिल शर्मा शो' पर की दिलीप कुमार से शाहरुख खान की तुलना,कह दी ये बात

Sudha Murty ने 'द कपिल शर्मा शो' पर की दिलीप कुमार से शाहरुख खान की तुलना,कह दी ये बात

Sudha Murthy in Kapil Sharma Show: टीवी का मशहूर कॉमेडी शो कपिल शर्मा शो यूं को अक्सर ही चर्चा का विषय बना रहता है। हाल ही में एक बार फिर चर्चा में आ गया जब सोशल वर्कर और इन्फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति  'द कपिल शर्मा शो' में गुनीत मोंगा और रवीना टंडन के साथ नजर आईं।  इस दौरान सुधा मूर्ति ने कई दिलचस्प किस्से बयां किए। साथ ही साथ उन्होंने फिल्मों में अपने इंटरेस्ट के साथ बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में बात की। जिसमें उन्होंने दिलीप कुमार,शाहरुख खान सहित सलमान खान के फिल्मों के बारे में बात की ।  

शो में सुधा ने खुलासा किया कि कई साल पहले जब वह पुणे में थीं तो एक शख्स ने उन्हें हर दिन एक फिल्म देखने का चैलेंज दिया था। इस चुनौती को एक्सेप्ट करते हुए सुधा ने 365दिनों में 365फिल्में देखी थीं।

शो के दौरान दिलीप कुमार और शाहरुख के बारे में बात करते हुए सुधा ने कहा, “जब मैं छोटी थी तो मेरे फेवरेट हीरो दिलीप कुमार थे। वह अमेजिंग थे।” उन्होंने आगे कहा था, “दिलीप कुमार जैसी अगर कोई एक्टिंग कर सकते हैं और उनकी तरह का इमोशंस कोई दिखा सकते हैं तो वे केवल शाहरुख खान हैं। केवल वही ऐसा कर सकते हैं।”

सुधा ने आगे कहा, "जब मैंने वीर ज़ारा को देखा, तो मैंने अपनी बेटी अक्षता से कहा अगर दिलीप कुमार यंग होते तो वे वीर ज़ारा करते। अब शाहरुख खान वो जगह ले रहे हैं और केवल वह ही ऐसा एक्ट कर सकते हैं। शानदार।"सुधा मूर्ति सिर्फ शाहरुख के बारे में ही नहीं बल्कि सलमान खान के बारे में भी जमकर तारीफ की। उन्होंने सलमान की तारीफ करते हुए कहा "जब मैंने बजरंगी भाईजान देखी, तो मैंने कहा कि एक बच्चे की मासूमियत, केवल सलमान खान ही इसे पर्दे पर ला सकते हैं। वह बजरंगी भाईजान करने के लिए फिट हैं। मैं फिल्मों को एंजॉय करती हूं।

Leave a comment