Weather Update: सर्दी के बाद तेज हवाओं का दौर जारी, जानें कैसा रहेगा आज का तापमान

Weather Update: सर्दी के बाद तेज हवाओं का दौर जारी, जानें कैसा रहेगा आज का तापमान

Weather Update: दिल्ली-NCR समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। जहां इन राज्यों में ठंड का दौर समाप्त हो गया है, वहीं रात को चलने वाली तेज हवाओं ने तापमान में थोड़ी गिरावट महसूस कराई है। हालांकि दिन में निकलने वाली धुप राहत देने वाली है।

दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड का दौर लगभग खत्म हो चुका है। सुबह शाम चल रही हवाएं लोगों को ठंड का एहसास करा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में वृद्धि की आशंका है।

हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वी भारत में आज तापमान में 2 से 3 डिग्री के तापमान की गिरावट की आशंका जताई है। जबकि अगले दो दिनों में मध्य प्रदेश और ओडिशा में शीतलहर देखने को मिल सकती है। वहीं बात करें दक्षिण भारत की तो वहां आज और कल बारिश हो सकती है।

दिल्ली में 25 डिग्री पहुंच सकता है अधिकतम तापमान

फरवरी के दूसरे सप्ताह में उत्तर भारत के राज्यों में हवाएं एक बार फिर वापसी करेंगी। जिसकी वजह से तापमान में एक बार फिर कमी आएगी। देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

Leave a comment