बिग बॉस सीजन 16 के विजेता बनेगे ये सदस्य! रुबीना दिलैक ने बताया नाम

बिग बॉस सीजन 16 के विजेता बनेगे ये सदस्य! रुबीना दिलैक ने बताया नाम

नई दिल्ली: बिग बॉस 16का सफर खत्म होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। वह गाड़ी भी नजदीक आ चुकी है जब सलमान खान इस शो के विनर का अनाउंसमेंट करेंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि इस सीजन के विनर का नाम सामने आ चुका है। दरअसल बिग बॉस 14की विजेता रुबीना दिलैकइस बार के सीजन का विनर घोषित कर दिया है।

रुबीना ने बताया शो के विनर का नाम

बता दे कि रुबीना दिलैक खुद इस शो की विनर रह चुकी है और उन्हें घर में होने वाली चीजों का अच्छा खासा तजुर्बा है। जानकारी के मुताबिक रुबीना ने बताया है कि इस सीजन में उनके दो फेवरेट कंटेस्टेंट है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रियंका का है तो वहीं दूसरा नाम शिव ठाकरे का है।शिव ठाकरे जहां बिग बॉस मराठी के विनर रह चुके हैं वहीं प्रियंका अपनी सादगी से करोड़ों दिल जीत चुके हैं।

वहीं अगर रुबीना से पूछा जाए कि इन दोनों में से प्रियंका को अपना ज्यादा फेवरेट बताती हैं।वहीं टीवी एक्ट्रेस ने कहा कि प्रियंका घर के भीतर ज्यादा रियल है और उनका व्यक्तित्व बाकियों की तुलना में ज्यादा प्रभावशाली है।

Leave a comment