AUS Open 2025: टेनिस स्टार जोकोविच ने बीच में छोड़ा मैच, एलेक्जेंडर ज्वेरेव फाइनल में पहुंचे

AUS Open 2025: टेनिस स्टार जोकोविच ने बीच में छोड़ा मैच, एलेक्जेंडर ज्वेरेव फाइनल में पहुंचे

Novak Djokovic: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का सेमीफाइनल मैच बीच में ही छोड़ दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, जोकोविच ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी) के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला इंजरी के चलते बीच में ही छोड़ दिया।

बता दें, ज्वेरेव ने पहला सेट 7-6 (5) से जीत लिया था। उसके बाद जोकोविच के मुकाबला छोड़ने से जर्मन खिलाड़ी को वॉकओवर मिल गया। ज्वेरेव का फाइनल में सामना यानिक सिनर (इटली) और बेन शेल्टन (यूएसए) के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

गंभीर चोट से जूझ रहे है जोकोविच

37 साल के जोकोविच को गंभीर चोट लगी है। उनसे मेलबर्न के रोड लेवर अरीना में ज्वेरेव के खिलाफ पहले सेट में लड़ते हुए काफी गलतियां भी हुईं। पहला सेट ज्वेरेव टाई ब्रेकर में 7-6 से जीतने में कामयाब रहे। इसके तुरंत बाद ही जोकोविच ने बैग उठाया और रेफरी को जानकारी दी कि वह आगे इस मैच को जारी नहीं रख सकते।

बता दें, इस टूर्नामेंट में जोकोविच का अब तक का सफर शानदार रहा। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में स्पेन के स्टार कार्लोस अल्कारेज को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया था। इसके बाद उन्हें दो दिन का आराम मिला था। सेमीफाइनल मैच से पहले जोकोविच 90 मिनट का हीटिंग सेशन चाहते थे, लेकिन चोट की वजह से उन्हें मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा।

कैसा रहा जोकोविच का सफर?

जोकोविच ने पहले राउंड में नीशेष बसावारेड्डी को 4-6, 6-3, 6-4, 6-2 से हराया था। इसके बाद दूसरे दौर के मुकाबले में उन्होंने जे फारिया को 6-1, 7-6, 6-3, 6-2 से हराया। इसके बाद तीसरे दौर में जोकोविच ने मचाच को 6-1, 6-4, 6-4 से हराया था। फिर चौथे राउंड में उन्होंने लेचका को 6-3, 6-4, 7-6 से शिकस्त दी थी।

क्वार्टर फाइनल में वह अल्कारेज पर भारी साबित हुए थे। जोकोविच को इस टूर्नामेंट के लिए सातवीं वरीयता मिली थी। अब फाइनल में ज्वेरेव का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर और बी शेल्टन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा।

जोकोविच जीत चुके है 24 ग्रैंडस्लैम

जोकोविच अपने 25वें ग्रैंडस्लैम के लिए उतरे थे। लेकिन उनका सफर इस तरह समाप्त होगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। उन्होंने साल 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021 और 2023 में ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है। इसके अलावा वह तीन बार फ्रेंच ओपन चैंपियन, सात बार विम्बलडन चैंपियन और चार बार यूएस ओपन चैंपियन रह चुके हैं।

क्वार्टर फाइनल में अल्कारेज पर जीत ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनकी 99वीं जीत थी, लेकिन वह अब इस साल इस ग्रैंडस्लैम में जीत का शतक पूरा नहीं कर सकेंगे। जोकोविच 12वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं और बिग-थ्री के एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी हैं।

Leave a comment