
नई दिल्ली: इस समय पूरे विश्व में ओलंपिक खेलों का बुखार चढ़ा हुआ है. इसी बीच भारत में सबसे बड़े खेल पुरस्कार का नाम बदल दिया गया है. केंद्र की मोदी सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदल कर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने का फैसला किया है. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैडल से ट्वीट करके दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे भारत भर के नागरिकों से खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं उनके विचारों के लिए उनका धन्यवाद करता हूं. उनकी भावना का सम्मान करते हुए, खेल रत्न पुरस्कार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कहा जाएगा.
आपको बता दें कि मेजर ध्यानचंद को काफी वर्ष से भारत रत्न देने की मांग की जा रही है. मेजर ध्यान को हॉकी का जादूगर कहा जाता है. इनके जन्मदिन के मौके पर पूरे भारत में खेल दिवस मनाया जाता है. इस दिन खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों और कोचों को अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.
मेजर ध्यान ने भारत को तीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया था. इनके खेल का लोहा पूरी दुनिया माना था. वहीं बर्लिन ओलंपिक में मेजर ध्यानचंद के हॉकी स्टीक की जांच तक करवाई गई थी.
Leave a comment