
IPL 2025 Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले ही मैच में दमदार प्रदर्शन किया। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर सभी का ध्यान खींचा। लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के पीछे एक लंबी मेहनत और कई बलिदानों की कहानी छिपी है।
फिटनेस और फॉर्म के लिए छोड़ा मनपसंद खाना
वैभव ने आईपीएल में खेलने के लिए न सिर्फ कड़ी ट्रेनिंग की, बल्कि अपने खानपान पर भी पूरी तरह नियंत्रण रखा। उन्हें मटन और पिज्जा जैसे खाने बेहद पसंद थे, लेकिन उन्होंने अपने डाइट चार्ट से ये चीजें पूरी तरह हटा दीं।
उनके बचपन के कोच मनीष ओझा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में बताया कि वैभव की डाइट को पूरी तरह फिटनेस के हिसाब से तैयार किया गया है, जिसमें तैलीय और भारी खाद्य पदार्थों पर सख्त रोक है। मटन और पिज्जा जैसे उनके फेवरेट फूड अब उनके डाइट का हिस्सा नहीं हैं।
डेब्यू में दिखाया दम
अपने पहले आईपीएल मैच में वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 20गेंदों पर 34रन की तेज़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2चौके और 3गगनचुंबी छक्के लगाए। उनका आत्मविश्वास और बल्लेबाजी का अंदाज़ दर्शकों को खासा पसंद आया।
हालांकि उनकी शानदार पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को यह मुकाबला जीतने में सफलता नहीं मिली, और टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2रनों से हार का सामना करना पड़ा।
युवा खिलाड़ी की लगन बनी प्रेरणा
वैभव सूर्यवंशी की कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो बड़े मंचों पर खेलने का सपना देखते हैं। उनका समर्पण, मेहनत और अनुशासित जीवनशैली इस बात का प्रमाण है कि सफलता के लिए सिर्फ टैलेंट नहीं, त्याग और दृढ़ निश्चय भी ज़रूरी होता है।
Leave a comment