IND vs ENG: राजकोट में आई यशस्वी नाम की आंधी, लगाया तीसरा टेस्ट शतक, सहवाग का रिकॉर्ड बराबर

IND vs ENG: राजकोट में आई यशस्वी नाम की आंधी, लगाया तीसरा टेस्ट शतक, सहवाग का रिकॉर्ड बराबर

IND vs ENG 3rd Test: राजकोट टेस्ट मैच के तीसरे दिन युवा भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने मानो तबाही मचा दी हो। यशस्वी ने राजकोट में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में महज 122 गेंदों में शतक जड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए। यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा जब पारी की शुरुआत करने आए तो भारत के पास पहली पारी के आधार पर 126 रनों की बढ़त थी। भारत के 445 रनों के जवाब में इंग्लैंड 319 रनों पर ऑलआउट हो गई।

यशस्वी जयसवाल को DRSसे मिला जीवनदान

यशस्वी की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। वह संघर्ष कर रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली। 9वें ओवर में टॉम हार्टले की गेंद पर उनके खिलाफ LBWकी अपील हुई और इंग्लैंड ने DRSलिया, लेकिन वह बच गए। इसके बाद जब जो रूट ने पहला चौका मारा तो उन्होंने टॉम हार्टले को आउट किया और 80 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

जेम्स एंडरसन ने एक ओवर में लगाए 1छक्का, 4चौके

इस युवा बल्लेबाज ने अपना असली आक्रामक रुख 27वें ओवर में दिखाया। उन्होंने पहले छक्का और फिर लगातार दो चौके लगाकर लगभग 700 विकेट लेने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के हाथ खोले। 28वें ओवर में टॉम हार्टले दो छक्के लगाकर अपने शतक के करीब पहुंचे। इसके बाद जो रूट को चौका-छक्का लगाया और रेहान को भी छक्का जड़ा।

वीरेंद्र सहवाग और संजय मांजरेकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

यशस्वी ने 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्क वुड को चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। कवर प्वाइंट पर इस चौके के साथ उन्होंने सबसे तेज 3 टेस्ट शतक बनाने के वीरेंद्र सहवाग और संजय मांजरेकर के भारतीय रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। वीरेंद्र सहवाग और संजय मांजरेकर ने 13 टेस्ट पारियों में 3 टेस्ट शतक लगाए। हालांकि, इस दौरान सहवाग का औसत 53.31 रहा, जबकि यशस्वी का औसत 62.25 रहा।

Leave a comment