क्रिकेट से दूर भगवान की शरण में आए विराट कोहली, लगातार खराब फॉर्म से है परेशान

क्रिकेट से दूर भगवान की शरण में आए विराट कोहली, लगातार खराब फॉर्म से है परेशान

नई दिल्ली: भारत के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहां एक तरफ उन्हें इंग्लैंड में अपना बल्ला घुमाने का मौका नहीं मिला तो वहीं दूसरे तरफ कई लोग उनके खेल पर भी उंगली उठा रहे है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर विराट और उनकी धर्म पत्नी की तस्वीरे वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में दोनों ही भगवान की भक्ति और भजन में लील नजर आ रहे है।

बता दें कि विराट कोहली इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। उनके साथ इस दौरे पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी साथ है। दोनों पत्ती-पत्नी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहीं है क्योंकि दोनों ही लंदन के कृष्ण दास कीर्तन में दिखाई दे रहे है। कीर्तन की वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विशय बनी हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच अभी तक तीन मैच हो चुके है जिनमें वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज का आखरी मैच 17 जुलाई यानी की रविवार के दिन खेला जाएगा। वायरल वीडियो में आप लोग जिस कीर्तन को देख रहे है उसे लंदन में रहने वाले अमेरिकी गायक कृष्णा दास के द्वासा आयोजित किया गया था।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को कृष्णा दास के शिष्य हनुमान दास के द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है,जिसमें आप विराट और अनुष्का शर्मा को देख सकते है। इस कीर्तन का आयोजन 14 से 15 जुलाई तक चला था। फिलहाल फैंस विराट कोहली से नाराज चल रहे है क्योंकि पिछले ढाई साल के दौरान खिलाड़ी के बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है। हालांकि बल्लेबाज के फैंस उन्हें इंग्लैंड के आखरी मैच में भी धमाकेदार एंट्री के साथ देखना चाहते है।

Leave a comment