Champions Trophy 2025: पाकिस्तान-बांग्लादेश का कटा पत्ता, चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की एंट्री

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान-बांग्लादेश का कटा पत्ता, चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की एंट्री

India-New Zealand Reaches In Semi Final: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। लेकिन अब पाकिस्तान और बांग्लादेश का सेमीफाइनल से पत्ता साफ हो गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली हैं। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने भी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।

पाकिस्तान की आखिरी उम्मीदें भी टूटी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच कराची में खेला गया, जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला गया। इस मैच में भी पाकिस्तान को करारी हार मिली। इसके बाद पाकिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट दिलाने का आखिरी मौका बांग्लादेश के पास था। लेकिन ये मौका भी हाथ से छूट गया।

बांग्लादेश का भी पत्ता कटा

24 फरवरी को रावलपिंडी में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। जिसमें न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर 5 विकेट से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ ही बांग्लादेश का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर अब खत्म हो गया है। गौरतलब है कि बांग्लादेश का पहला मुकाबला भारत के साथ था। लेकिन उस मैच में भी बांग्लादेश का हार का सामना करना पड़ा।

सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की एंट्री   

चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से बांग्लादेश और पाकिस्तान बाहर हो चुके हैं। इसी के साथ टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल मे अपनी जगह सुरक्षित कर ली हैं। बता दें, दोनों ही टीमों ने अभी तक अपने ग्रुप में 2-2 मैच खेले और दोनों में जीत दर्ज की है।

Leave a comment