Ind vs Eng Test: राजकोट में बोला हिटमैन का बल्ली, धोनी को भी पछाड़ लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

Ind vs Eng Test: राजकोट में बोला हिटमैन का बल्ली, धोनी को भी पछाड़ लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

Rohit Sharma century Ind vs Eng Test: राजको में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों की हालत पतली कर दी थी। जब इंग्लैंड के गेंदबाज एक तरफ से लगातार हावी हो रहे थे, उस वक्त कप्तान सीना तानकर खड़े हुए और शतक जड़ दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और विश्व प्रसिद्ध हिटमैन रोहित शर्मा की, जिन्होंने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने कई नए रिकॉर्ड भी बनाए हैं। इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित का यह दूसरा शतक है।

आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा (131) ने शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान रोहित ने 66.84 की औसत के साथ पारी में 14 चौके और 3 छक्के भी लगाए। रोहित ने अपना 11वां टेस्ट शतक लगाया। जो 10 पारियों के बाद आया। इससे पहले रोहित ने अपना आखिरी टेस्ट शतक जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। यह टेस्ट मैच यशस्वी जयसवाल का डेब्यू मैच था।

जो रूट को पीछे छोड़ा, डिविलियर्स की बराबरी की

इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जो रूट को पीछे छोड़ दिया है। अब वह दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के स्तर पर पहुंच गये हैं। जो रूट के नाम 340 मैचों में 46 शतक हैं, जबकि एबी डिविलियर्स 420 मैच खेलकर 47 शतक लगाने में सफल रहे हैं। अब रोहित शर्मा के निशाने पर पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ आ गए हैं। जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 40 शतक लगाए हैं।

MS धोनी को भी छोड़ा पीछे

आज के मैच में रोहित शर्मा ने 157 गेंदों का सामना कर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के निकले। उन्होंने दो छक्के लगाकर एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 78 छक्के लगाए हैं। अब रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट में 79 छक्के हो गए हैं। इसका मतलब यह है कि अब वह भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं। पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 91 छक्के लगाए हैं।

Leave a comment