
MS Dhoni Batting Order in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025के 11मुकाबले हो चुके हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा महेंद्र सिंह धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर हो रही है। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान इस सीजन में निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं। कभी वह 8वें नंबर पर आते हैं, तो कभी 9वें नंबर तक खिसक जाते हैं। इससे टीम के प्रदर्शन पर भी असर पड़ रहा है।
CSK ने अब तक इस सीजन में तीन मैच खेले हैं। इनमें से सिर्फ एक में जीत मिली, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा। धोनी ने इन तीनों मुकाबलों में कुल 46रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 30रन रहा। फैंस के मन में सवाल बना हुआ है कि आखिर धोनी इतने निचले क्रम में बल्लेबाजी क्यों कर रहे हैं?
कोच फ्लेमिंग ने बताई वजह
धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्थिति स्पष्ट की है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लेमिंग ने बताया कि धोनी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। उनके घुटने की चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। यही वजह है कि वह लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं। फ्लेमिंग ने कहा, "धोनी के लिए 10ओवर तक बल्लेबाजी करना मुश्किल है, इसलिए वह परिस्थिति के अनुसार बैटिंग करने आते हैं।"
पिछले दो मैचों में जीत नहीं दिला सके धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले दो मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ गंवाए हैं। RCB के खिलाफ धोनी 9वें नंबर पर और राजस्थान के खिलाफ 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
धोनी टीम पर बोझ नहीं – कोच फ्लेमिंग
CSK की लगातार दो हार के बाद कुछ आलोचनाएं हुईं। लेकिन कोच फ्लेमिंग ने धोनी की उपयोगिता पर सवाल उठाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "धोनी हमारी फ्रेंचाइजी के सबसे कीमती खिलाड़ी हैं। उनकी विकेटकीपिंग, लीडरशिप और अनुभव टीम के लिए बेहद अहम हैं।"
धोनी खुद तय करते हैं अपना बैटिंग ऑर्डर
मैच के बाद फ्लेमिंग ने कहा, "एमएस खुद अपने बैटिंग ऑर्डर का आकलन करते हैं। उनका शरीर और घुटना पहले जैसा नहीं है, इसलिए उन्हें संभलकर खेलना होता है। अगर मैच की स्थिति सामान्य होती है, तो वह जल्दी बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। लेकिन अन्य मौकों पर वह टीम को सपोर्ट करने के लिए पीछे रहना पसंद करते हैं।"
Leave a comment