सीरीज में हार से भारतीय टीम की बढ़ी परेशानियां, WTC फाइनल में जाने का बस अब बचा यही एक विकल्प

सीरीज में हार से भारतीय टीम की बढ़ी परेशानियां, WTC फाइनल में जाने का बस अब बचा यही एक विकल्प

India’s WTC Final Scenario:  न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 113 रनों की एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के स्पिनर्स के सामने पूरी तरह से धराशायी हो गए। रन बनाने के लिए वे संघर्ष करते नजर आए। क्रीज पर टिकने के बजाय, बल्लेबाजों को केवल 245 रन बनाने में सफलता मिली। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा था। इस हार ने टीम को न केवल मैच में बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं पर भी गंभीर असर डाला है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की स्थिति

हालांकि, भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। टीम ने अब तक कुल 12टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इनमें से 8 में जीत और 4 में हार मिली है, जिससे उसका पर्सेंटेज (PCT) 62.82 है। न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद, भारतीय टीम को PCTमें नुकसान उठाना पड़ा है। पहले इसका PCT68.06 था। ऑस्ट्रेलियाई टीम 62.50 के PCTके साथ दूसरे स्थान पर है।

फाइनल में पहुंचने की चुनौती

भारतीय टीम ने पिछले दो WTC फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा। एक बार न्यूजीलैंड और दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के खिताब जीतने के सपने को तोड़ा। फिर भी, टीम के पास अभी भी फाइनल में पहुंचने का मौका है। उसके पास 6 टेस्ट मैच बाकी हैं—एक न्यूजीलैंड के खिलाफ और पांच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी मैच उसकी धरती पर खेलना हैं। यहां जीत हासिल करना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा।

फाइनल में जगह बनाने के लिए रणनीति

WTC 2023-25 के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को अपने बचे हुए 6 टेस्ट मैचों में से चार जीतने होंगे। यदि टीम एक टेस्ट ड्रॉ करवा लेती है, तो उसका PCT65.79 हो जाएगा। यह फाइनल में पहुंचने के लिए पर्याप्त हो सकता है। इसलिए, टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर तीन मैच जीतने होंगे। तभी उसकी फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं जीवित रहेंगी।

Leave a comment