Jasprit Bumrah ICC Award: जसप्रीत बुमराह बने ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 13 मैच में लिए इतने विकेट

Jasprit Bumrah ICC Award: जसप्रीत बुमराह बने ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 13 मैच में लिए इतने विकेट

Jasprit Bumrah ICC Award: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उन्हें 2024का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना है। यह सम्मान भारतीय क्रिकेट के लिए खास है, क्योंकि अगले महीने पाकिस्तान में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025से पहले यह एक अच्छी खबर है।

2024में बुमराह का शानदार प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह ने 2024में टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने इस साल 13टेस्ट मैच खेले और 14.92के औसत से 71विकेट लिए। इस प्रदर्शन के साथ ही बुमराह ने 2024-25की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 32विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया।

बुमराह का प्रदर्शन घरेलू और विदेशी मैदानों पर शानदार रहा। उन्होंने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जमीन पर टेस्ट सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी मैदानों पर भी अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया। हालांकि, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज नहीं जीत पाई, लेकिन बुमराह ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 32विकेट लिए।

बुमराह बने छठे भारतीय जिन्हें मिला ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

जसप्रीत बुमराह छठे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है। इससे पहले राहुल द्रविड़ (2004), गौतम गंभीर (2009), वीरेंद्र सहवाग (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016), और विराट कोहली (2018) यह खिताब जीत चुके हैं। बुमराह के साथ यह अवॉर्ड 6साल बाद फिर से भारत के पास वापस आया है। आखिरी बार यह खिताब विराट कोहली ने 2018में जीता था।

इसके साथ ही बुमराह के सम्मानित होने पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है, क्योंकि दोनों देशों ने अब तक यह अवॉर्ड 6-6 बार जीता है। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (2015, 2017) ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने दो बार यह सम्मान हासिल किया है।

Leave a comment