भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत, सीरीज में 0-2 की अजेय बढ़त

भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत, सीरीज में 0-2 की अजेय बढ़त

नई दिल्ली:भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 0-2 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 121 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस दौरान जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक गेंदबाजी की. जबकि रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया। 

 आपको बता दें कि इंडिया टीम को पहली बैटिंग करने का मौका मिला था जिसके बाद भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की टीम 17 ओवरों में 121 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान भारतीय टीम के रविंद्र जडेजा ने दमदार पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 46 रन बनाए। जडेजा की इस पारी में 5 चौके भी शामिल रहे. रोहित शर्मा ने 31 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्के लगाए। ऋषभ पंत 26 रन बनाकर आउट हुए। पंत ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्का लगाया। हार्दिक पांड्या 12 रन और सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

वहीं इंग्लैंड टीम के लिए जेसन रॉय और जोस बटलर ओपनिंग करने आए। इस दौरान रॉय बिना खाता खोले ही आउट हो गए। जबकि बटलर 4 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मलान ने 19 रनों की पारी खेली। उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए। लियाम लिविंगस्टोन ने 15 रन बनाए। मोईन अली ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। सैम करन 2 रन और हैरी ब्रूक 8 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह इंग्लैंड की टीम 17 ओवरों में 121 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

Leave a comment