‘रोहित शर्मा की कप्तानी में हम…’, BCCI चीफ Jay Shah ने ‘हिटमैन’ को लेकर की बड़ी घोषणा

‘रोहित शर्मा की कप्तानी में हम…’, BCCI चीफ Jay Shah ने ‘हिटमैन’ को लेकर की बड़ी घोषणा

Jay Shah Prediction: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा कीकैप्टेंसी में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर रही और विश्व विजेता बन गया। 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबले में भारत ने 7 रनों से जीत हासिल कर ली थी। अब वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बार फिर बड़ी भविष्यवाणी की है।

जय शाह ने कहा है कि भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अगले साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल जीतेगी। जय शाह के बयान से अब ये कन्फर्म हो गया है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं।

जारी किया संदेश

एक वीडियो संदेश जारी करते हुए जय शाह ने कहा,'टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई। इस जीत को मैं कोच राहुल द्रविड़, कैप्टन रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को डेडिकेट करना चाहता हूं। बीते एक साल में ये हमारा तीसरा फाइनल था। जून 2023  में हम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हारे। नवंबर 2023 में दस जीत के बाद हम दिल जीते, लेकिन कप नहीं जीत पाए।'

दोनों टूर्नामेंट में चैम्पियन बनेंगे

उन्होंने कहा,'मैंने राजकोट में बोला था कि जून 2024 में हम दिल भी जीतेंगे, कप भी जीतेंगे और भारत का झंडा भी गाड़ेंगे और हमारे कप्तान ने झंडा गाड़ दिया। इस जीत में आखिरी पांच ओवर का बहुत बड़ा योगदान था। इस योगदान के लिए मैं सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इस जीत के बाद अगला पड़ाव है WTC फाइनल और चैम्पियंस ट्रॉफी। मुझे पूरा भरोसा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम इस दोनों टूर्नामेंट में चैम्पियन बनेंगे।'

Leave a comment