
Pushpa 2: आयकर अधिकारियों ने आज मंगलवार को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रमुख निर्माताओं के घरों पर छापेमारी की। इन प्रमुख फ़िल्ममेकर में दिल राजू और पुष्पा 2 के निर्माता का नाम भी शामिल है। साल की शुरुआत से ही फिल्म ‘गेम चेंजर’ चर्चा में बनी हुई है। 450 करोड़ के बजट में बनी फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू हैं। जिनके घर और ऑफिस में आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की है।
पुष्पा 2 के निर्माताओं के घर हुई छापेमारी
इसके अलावा आयकर विभाग की छापेमारी उनके भाई सिरीश और उनकी बेटी हर्षिता रेड्डी के घर तक पहुंची। साथ ही पुष्पा 2फिल्म बनाने वाली टॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस के ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है। इस फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के निर्माता नवीन यरनेनी और यालामनचिली रविशंकर और उनके CIO चेरी के घर पर भी तलाशी की गई है।
इनकम टैक्स की छापेमारी का कारण?
सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में 55 टीमों के सदस्य 8 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं। दरअसल संक्रांति के मौके पर राजू की दो बड़ी बजट वाली फिल्में रिलीज हुईं है। जिसमें राम चरण की गेम चेंजर का बजट 450 करोड़ रुपये बताया रहा। तो दूसरी ओर ‘संक्रांतिकी वस्तुन्नम’ ने दुनियाभर से अबतक 161 करोड़ रुपये कमाएं हैं। यह दोनों ही फिल्में दिल राजू की हैं। वहीं एक और फिल्म इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा बना रही है।
इसके अलावा आयकर अधिकारियों ने मैंगो मीडिया कंपनी पर छापेमारी की। साथ ही सिंगर सुनीता के पति से जुड़े कई लोगों के घर और ऑफिस की तलाशी ली है। इन छापेमारीयों के पीछे की असली वजह क्या है। यह अभी सही प्रकार से पता नही लग पाया है। हांलाकि प्रश्न यह बनता है कि क्या आयकर विभाग गेम चेंजर के रिलीज का ही इंतजार कर रही थी। जिसके बाद ही दिल राजू के घर पर छापेमारी की गई है।
Leave a comment