
नई दिल्ली: आरआरआर (RRR) की सफलता के बाद जूनियर एनटीआर एक बार फिर धमाका मचाने के लिए तैयार हैं। बीते साल उनका बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन रहा। उनकी और रामचरण की फिल्म RRR ने दुनियाभर में बेहिसाब पॉपुलर्टी के साथ दमदार कमाई की। जूनियर एनटीआर ने अपनी अपकमिंग फिल्म एनटीआर 30 के लिए शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ स्टार अपनी नई फिल्म को लेकर एक्शन मोड पर हैं। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा इसकी शूटिंग के अपडेट के साथ की गई थी। अपडेट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अगले महीने यानी फरवरी में शुरू होगी और फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी। हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग जून 2022 में शुरू होनी थी, लेकिन फिल्म आचार्य के फ्लॉप होने के बाद डायरेक्टर शिव ने ब्रेक लिया था।
जूनियर NTR के जन्मदिन पर रिलीज हुआ फिल्म का पोस्टर
आपको बता दें कि 20 मई को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर मेकर्स ने NTR30 का मोशन पोस्टर रिलीज किया था। इस पोस्टर में दमदार नजर आ रहे जूनियर एनटीआर को देख फैंस की उत्सुकता सातंवे आसमान पर पहुंच गई। बता दें कि जूनियर एनटीआर की मुख्य भूमिका वाली ये एक्शन थ्रिलर 5 अप्रैल, 2024 को दुनिया भर के थिएटरों में रिलीज होगी।
Leave a comment