
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में ही कोरोना ने कोहराम मचा के रखा है. वहीं भारत में भी अब इसका गहरा असर देखने को मिल रहा है. वहीं बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों लॉकडाउन के मसीहा बन गए हैं. एक्टर सोनू सूद लगातार इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद के लिए आगे आए है. सोनू ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है. सोनू सूद गरीब मजदूरों को उनके घर बस से पहुंचा रहे हैं. ताकि किसी को पैदल सफर ना करना पड़े. इसी बीच खबर आई है कि सोनू की मूर्ति को बिहार में लगाने की योजना बन रही है.
आपको बता दें कि, कोरोना के इस काल के दौरान कई लोगों के लिए सोनू भगवान बन गए हैं. अब उनकी मूर्ति को बिहार में लगाने की योजना बन रही है. एक व्यक्ति ने ट्वीट करके बताया कि बिहार में लोग उनकी मूर्ति बनवाने की तैयारी में लगे हैं, तो इस पर सोनू ने ऐसा रिएक्शन दिया जिससे सोनू ने सभी का दिल जीत लिया. सोनू ने कहा, बिहार में मूर्ति बनाने के बजाए भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद करना.
वहीं इतना ही नहीं सोनू पूरी यात्रा के दौरान खाने की सुविधा भी बस के अंदर ही दे रहे हैं. ऐसे में सिनेमा का हर स्टार सोनू सूद के इस बड़े कदम की सराहना कर रहा है. बीते दो वीक से अधिक सोनू सूद लगातार सुबह से लेकर शाम तक ये काम कर रहे हैं. कई ऐसे लोग हैं जो खुले तौर पर सोनू सूद से सोशल मीडिया के जरिए मदद मांग रहे है. बता दें कि, मुंबई में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के लिए भगवान बन गए है. ट्विटर पर जिस तरह वह लोगों के एक मैसेज पर और बाहर से जानकारी जुटा कर लोगों की मदद कर रहे हैं, उसने इस वक्त सोनू सूद को बाकी के सुपरस्टार्स से सबसे ऊपर की जगह दे दी है.
Leave a comment