Sonu Sood Once Again Help Migrant Laborers : एक बार फिर प्रवासी मजदूरों की मदद को आगे आए सोनू सूद, कहा- नंबर भेजो, पैदल नही जाओगे

Sonu Sood Once Again Help Migrant Laborers :  एक बार फिर प्रवासी मजदूरों की मदद को आगे आए सोनू सूद, कहा- नंबर भेजो, पैदल नही जाओगे

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है. भारत भी इसका डट कर सामना कर रहा है. साथ ही ये महामारी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन लोगों के हौसले भी बुलंद हैं. जहां एक ओर कोरोना से जूझने में कोरोना वॉरियर्स अपनी भूमिका मजबूती से अदा कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड सितारे भी लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच एक्टर सोनू सूद एक बार फिर मदद के लिए आगे आए है.  

आपको बता दें कि, कोरोना के चलते कई मजदूर पैदल ही घर को बढ़ रहे हैं. ऐसे में सोनू सूद ने कई लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. एक बार फिर सोनू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्व‍िटर के जरिए घर जाने वाले बेबस लोगों से संपर्क किया और उनकी मदद की है. बता दें कि, बिहार के रहने वाले एक व्यक्त‍ि ने ट्वीट कर बताया कि वे लोग पास के लिए पुलिस चौकी के कई चक्कर लगा चुके हैं. अभी वे धारावी में रहते हैं. लेकिन मदद के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

वहीं इस पर उस व्यक्त‍ि के ट्वीट पर सोनू ने उसे अपना डिटेल भेजने के लिए कहा है. सोनू ने लिखा- 'भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलैक्स करो. दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे, डिटेल्स भेजो. साथ ही एक और व्यक्त‍ि ने ट्वीट कर सोनू से मदद मांगी. उसने लिखा- सर प्लीज ईस्ट यूपी में कहीं भी भेज दो सर, वहां से पैदल जाएंगे अपने गांव सर.' इस पर सोनू ने लिखा कि,पैदल क्यों जाओगे दोस्त? नंबर भेजो.

बता दें कि, इससे पहले उन्होंने मुंबई के जुहू स्थ‍ित होटल के दरवाजे भी मेडिकल वर्कर्स के लिए खोले. इसके पहले जब देश में लॉकडाउन लगा तो उन्होंने अपने पिता शक्ति सागर सूद के नाम पर एक स्कीम लॉन्च की थी जिसके तहत वो रोज 45 हजार लोगों को हर रोज खाना खिला रहे थे.

Leave a comment