
नई दिल्ली: भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के बाद उनका आखिरी गाना रिलीज हो चुका है। छोरी का नाम टायटल वाले इस गाने को दो दिन पहले रिलीज किया गया है। वहीं इस गाने के रिलीज होते ही यह खूब वायरल हो रही है। इसके अलावा लोगों को यह गाना और इसमें सोनाली का दबंग रूप बेहद पसंद आ रहा है।
बता दें कि यह गाना करीब 2 मिनट 52 सकेंड का बनाया हुआ है। वहीं स गाने के शुरूआत में 34 सेंकेड तक वायस ओवर चलता है, जिसके बाद कहा गया है कि सोनाली फोगाट आज हमारे बीच नहीं है। हमारे बीच है केवल उनकी कुछ यादें और कुछ गीत। इसके बाद कहा जाता है कि कभी सोचा नहीं था कि यह उनका आखिरी गीत साबित होगा। इसके अलावा इस वीडियो के अंत में सोनाली फोगाट को ट्रिब्यूट दिया गया है। जिसमें लिखा गया है कि उनका नाम चलता था और चलता रहेगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनको जल्द इंसाफ मिले। इस गाने को रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे तक 1,164,069 लोग देख चुके हैं। गाने को कई प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। गीत में उन्हें दबंग महिला दिखाया गया है।
वहीं सोनाली फोगाट की गोवा में मौत हो गई थी। ताजा जानकारी के मुताबिक इसकी जांच कर रही गोवा पुलिस ने उनके हिसार, रोहतक के बाद रविवार को गुरूग्राम की ग्रीन सोसायटी वाले फ्लैट की तलाशी ली है। इस दौरान पुलिस ने करीब 5 घंटे तक फ्लैट की छानबीन की थी। वहीं इस मामले में लगातार नए खुलासे किए जा रहे है और सुधीर सांगवान से भी पूछताछ कर रहे है।
Leave a comment