
Raja Raghuvanshi Murder Mystery: "प्यार, धोखा और रहस्यों की कहानी से कौन वाकिफ नहीं? इंदौर के चर्चित कपल मर्डर केस में राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की जिंदगी के काले राज अब धीरे-धीरे उजागर हो रहे हैं। मेघालय पुलिस ने इस केस में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सोनम रघुवंशी सहित चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें दो मध्य प्रदेश और एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जबकि एक अन्य फरार शख्स की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। हर नया खुलासा इस केस को और रहस्यमय बनाता जा रहा है। ऐसे में अब सोनम के पिता का एक बयान सामने आया हैं जिसने इस पूर मामले को एक नया मोड़ दिया हैं ।
मामले के लेकर सोनम के पिता का बयान
"जब पूरी दुनिया सोनम रघुवंशी पर इल्ज़ाम लगा रही थी, तब उनके पिता देवी सिंह रघुवंशी अपनी बेटी के बचाव में डटकर सामने आए। उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी निर्दोष है। वो ऐसा घिनौना काम कभी नहीं कर सकती। उसे साजिशन फंसाया जा रहा है।' मेघालय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने एक मनगढ़ंत कहानी गढ़ी है ताकि असली साजिश को छिपाया जा सके। आगे सोनम के पिता ने गुस्से और विश्वास के साथ कहा, 'अगर इस केस की सीबीआई जांच हुई, तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। मैं गारंटी देता हूं, पूरा थाना सलाखों के पीछे होगा। जब तक सीबीआई जांच नहीं होती और दोषी अफसरों को सजा नहीं मिलती, मैं चुप नहीं बैठूंगा।' अपनी बेटी पर अटूट भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी बेटी की हर सांस पर यकीन है। मैं जानता हूं, वो ऐसी हरकत कभी नहीं कर सकती। शिलांग पुलिस ने जो कहानी बनाई, वो एकतरफा सबूतों और मीडिया में लीक की गई झूठी दास्तानों का जाल है।' सोनम के पिता ने मेघालय पुलिस पर सबूतों को तोड़-मरोड़कर पेश करने और सच्चाई को दबाने का आरोप लगाया, साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम से सीबीआई जांच की मांग दोहराई।"
सोनम की मां संगीता का भावुक बयान
इंदौर के चर्चित कपल मर्डर केस में सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद उनकी मां संगीता रघुवंशी ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में मामले को लेकर बयान दिया, जिसमें खुशी और दर्द का मिश्रण झलका। उन्होंने कहा, "ईश्वर का शुक्र है कि मेरी बेटी मिल गई, लेकिन राजा की हत्या का सच अभी सामने आना बाकी है। सही-गलत का फैसला तो जांच से होगा। बेटी का मिलना राहत है, पर इस सच्चाई का बोझ और कातिल की तलाश का दुख हमें ही सहना है।" संगीता ने बताया कि इंदौर और शिलांग पुलिस अब गाजीपुर पहुंच रही है, जहां सोनम को हिरासत में लिया गया, और अब उनकी निगाहें केस की गुत्थी सुलझने पर टिकी हैं।
Leave a comment