
नई दिल्ली: भारतीय एक्ट्रेस सोनाली फोगाट की अचानक मौत ने सभी को हैरत में डाल दिया है बता दें कि देर रात सोनाली फोगाट की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। गौवा मे सोनाली में अपनी अंतिम सांस ली। लेकिन सोनाली के परिजन हत्या की आंशका जता रहे है। जिससे कई जगह गर्म-गर्मी का माहौल हो गया है। वहीं मौत की खबर सुनकर हर कोई शक व्यक्त कर रहा है तो दूसरी ओर हत्या की आंशका जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।
आपको बता दें कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने सोनाली की मौत पर शोक व्यक्त किया है साथ ही ट्वीट कर कहा, कि सोनाली फोगाट की आकस्मिक मौत होना दुखद है। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे। उन्होंने कहा, हम मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग है कि लोग कह रहे हैं कि ये मौत संदिग्ध और रहस्यमयी है। इसकी CBI या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांज करवाई जाए। Aiims में पोस्टमार्टम होना चाहिए क्योंकि लोगों को सोनाली की मौत पर संदेह है। ऐसे में सीएम को जांच के आदेश देने चाहिए।
इसके अलावा हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने भी सोनाली फोगाट की निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया और सरकार से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है। उदयभान ने ट्वीट किया, "हरियाणा से अभिनेत्री सोनाली फोगाट के संदिग्ध व आकस्मिक निधन का बेहद दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। मैं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करता हूं।"
वहीं सोनाली फोगाट के आकस्मिक निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी दु:ख व्यक्त किया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा, "भाजपा नेत्री श्रीमती सोनाली फोगाट के आकस्मिक निधन का बेहद दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की क्षमता प्रदान करें।
Leave a comment