
Sonakshi Sinha Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चार्चा में बने हुए है। सोशल मीडिया पर लगातार इस बात की चर्चा हो रही है कि सोनाक्षी जल्द शादी करने वाली है। हालांकि अब तक इस शादी को लेकर कोई भी डिटेल्स सामने नहीं आई है। लेकिन पिता शत्रुघ्न सिन्है ने इन खबरों से इंकार भी नहीं किया है। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि आजकर के बच्चे कुछ पूछते नहीं सिर्फ इंफॉर्म करते है। इसके बाद अब सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह ने एक्ट्रेस से कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद उनके फैंस हैरान हो गए है।
बता दें कि हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक पोस्ट को शेयर किया है। सोनाक्षी सिन्हा और हनी सिंह पहले दो हिट गानों में काम कर चुके है। इनमें देसी कलाकार और कलास्टार शामिल है। दोनों अच्छे दोस्त हैं। रैपर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपना पोस्ट शेयर किया है। उनके इस पोस्ट ने अब सारी अफवाहों को सच साबित कर दिया है। दरअसल, रैपर ने इस पोस्ट में लिखा “ हालांकि मैं लंदन में ग्लोरी के पहले गाने की शूटिंग करने जा रहा हूं, लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं अपनी सबसे अच्छी दोस्त सोनाक्षी की शादी में शामिल हो पाऊं। क्योंकि वो मेरे करियर में एक बड़ा सपोर्ट रही है और लाइफ में कई बार उन्होंने मेरी मदद की है। आगे उन्होंने शुभकामनाए दी”।
वायरल ऑडियो में की ये बात
गौरतलब है किरैपर के इस पोस्ट ने अब हर कंफ्यूजन को दूर कर दिया है। अब तो बन फैंस को 23 जून का इंतजार है, जब कपल ऑफिशियली अपनी शादी अनाउंस करेंगे। वहीं शादी की चर्चाओं के बीच, दिलचस्प बात यह है कि सोनाक्षी और जहीर का एक ऑडियो इनवाइट वायरल हो गया है। इन वायरल ऑडियो में दोनों ने कथित तौर पर अपनी शादी की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि वो उस पल का इंतजार कर रहे है, जो उन्हे आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी बना देगा।
Leave a comment