Skill Register Portal: हिमाचल में स्किल रजिस्टर पोर्टल की शुरूआत, 15 हजार युवाओं ने कराया पंजीकरण

Skill Register Portal: हिमाचल में स्किल रजिस्टर पोर्टल की शुरूआत, 15 हजार युवाओं ने कराया पंजीकरण

www.khabarfast.com

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने किया ध्वजारोहण

आज का दिन पूरे देश के लिए गौरवपूर्ण- परिवहन मंत्री

समारोह में कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

स्किल रजिस्टर पोर्टल की शुरूआत

मंडीहिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने मुख्य अतिथि शिरकत के तौर पर शिरकत की. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने ध्वजारोहण किया और होमगार्ड द्वारा निकाला गया मार्च पास्ट की सलामी ली. अपने संबोधन में परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग और सभी मानकों का पूरा पालन किया गया. परिवहन मंत्री ने कहा कि आज का दिन सभी के लिए गौरवमयी दिन है. इसी दिन स्वतंत्रता सेनानियों के लंबे संघर्ष के बाद आजादी मिली है.

स्किल रजिस्टर पोर्टल की शुरूआत

आगे परिवहन मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल सरकार युवाओं के रोजगार के बारे में सोच रही है. जयराम सरकार ने स्किल रजिस्टर पोर्टल की शुरूआत की है. इससे रोजगार के अवसर प्राप्त हो जाएंगे. अब तक 15 हजार लोगों ने इसपे पंजीकरण कराया है. इस पोर्टल से राज्य में उपलब्ध कौशल की पहचान करने और कौशल उन्नयन आवश्यकताओं के विश्लेषण में भी सहायता मिलेगी. यह उद्योगों को एक क्लिक पर कुशल श्रम शक्ति के बारे जानकारी प्राप्त करने में भी सहायक सिद्ध होगा.

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह का कहना है कि सीएम स्वावलंबन योजना ने बड़े स्तर पर युवाओं को स्वरोजगार अपनाने को प्रेरित किया है. योजना के तहत 18से 45वर्ष के युवक-युवतियों को अपना उद्योग लगाने के लिए 40लाख रुपये के निवेश पर 25प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. महिलाओं को 30प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रदेश में अब तक 946उद्यमों को 44करोड़ की सहायता प्रदान की जा चुकी है. इस वर्ष 80करोड़ रूपए का बजट प्रावधान इस योजना के तहत किया गया है.

कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

हिमाचल के परिवहन मंत्री ने समारोह में फ्रंट लाईन कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में सांकेतिक तौर पर 40कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. बता देंइस क्रम में जिला भर में कोरोना महामारी की रोकथाम और बचाव में सीधे तौर पर जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य कोरोना योद्धाओं को यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे.

 

Leave a comment