Maharashtra News: SIT करेगी बदलापुर मामले की जांच, फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस, डिप्टी सीएम का आया बयान

Maharashtra News: SIT करेगी बदलापुर मामले की जांच, फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस, डिप्टी सीएम का आया बयान

Badlapur sexual assault of schoolgirls: महाराष्ट्र के बदलापुर में दो नाबालिग बच्चियों के साथ कथित रुप से यौन उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूरे इलाके के लोग आक्रोशित हैं और दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। इस बीच पूरे मामले की जांच करने के लिए SITका निर्माण कर दिया गया है। इस बात की घोषणा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को की। जानकारी के अनुसार, विशेष जांच दल का नेतृत्व महानिरीक्षक आरती सिंह को बनाया गया है। साथ ही डिप्टी सीएम ने लोगों को भरोसा दिया है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले को लेकर जाकर दोषियों को सख्त सजा दिलवाएंगे। बता दें, स्कूल के वॉशरुम में दो बच्चियों के साथ उत्पीड़न किया गया है। एक बच्ची की उम्र तीन साल और दुसरी बच्ची की उम्र चार साल बताई जा रही है।

उपमुख्यमंत्री ने क्या कहा?

यह मामला प्रकाश में आने के 12 घंटों तक जब पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की, तब स्थानीय लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। इस बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्य का पालन करने में दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि हमने मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाने का फैसला लिया है। ठाणे पुलिस आयुक्त से मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट को सौंपने के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। उन्होंने आगे कहा कि आईपीएस अधिकारी आरती सिंह के नेतृत्व में SITजल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।  

साथ ही सीएम एकनाथ शिंदे का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि “मैंने पुलिस आयुक्त से बात कर ली है और उनसे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। पुलिस से हत्या के प्रयास, बालात्कार के प्रयास और पोक्सो की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई शुरु करने को कहा गया है।“साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्कूल के मैनेजमेंट के खिलाफ जांच शुरु करने का आदेश दिया जा चुका है।  

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि 17 अगस्त को ही पुलिस ने स्कूल से अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया था। शख्स पर किंडरगार्डन में पढ़ रहीं तीन और चार साल की बच्चियों के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था। पीड़ित बच्चियों के परिजनों के मुताबिक अटेंडेंट ने ही दोनों बच्चियों का उत्पीड़न स्कूल के शौचालय में किया था। जानकारी के अनुसार, इन दोनों बच्चियों ने अपने परिजनों को पूरे मामले के बारे में बताया था। इसके बाद आरोपी के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज करवाया गया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उधर विधालय ने सोमवार को एक बयान जारी करके यह जानकारी दी कि उन्होंने प्रिसिंपल, एक क्लास टीचर और अन्य महीला अटेडेंट को निलंबित कर दिया है। साथ ही घटना को लेकर स्कूल की ओर से माफी मांगी गई है।

Leave a comment