‘बहन की शादी है और Zomato ने…’, सड़क पर रोते हुए Delivery Boy ने सुनाई दर्द भरी दास्तां

‘बहन की शादी है और Zomato ने…’, सड़क पर रोते हुए Delivery Boy ने सुनाई दर्द भरी दास्तां

 Zomato Delivery Boy: उत्तरी दिल्ली के जीटीबी नगर से एक परेशान जोमैटो डिलीवरी एजेंट की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, जोमैटो एजेंट का दावा है कि कुछ ही दिनों में इसकी बहन की शादी है और जोमैटो ने इसका अकॉउंट ब्लॉक कर दिया है। इसकी तस्वीर सोहम भट्टाचार्य नाम के शख्स ने शेयर की है। सोहम ने बताया कि ये शख्स सिसककर रोता हुआ दिखाई पड़ा। वो लोगों से पैसे मांग रहा है और कह रहा है कि उसने कुछ नहीं खाया है और वो बहन की शादी के लिए पैसे जुटाने में लगा हुआ है। हो सके तो प्लीज इसको वायरल कीजिए।

तस्वीर में डिलीवरी एजेंट की आंखों में आंसू दिखाई पड़ रहे हैं।सोहम ने पोस्ट के साथ एक क्यूआर कोड शेयर किया और लोगों से अपनी क्षमता अनुसार पैसे देकर डिलीवरी एजेंट की मदद करने का निवेदन किया। सोशल मीडिया पर इस क्यूआर कोड की मदद से लोगों ने शख्स की मदद भी की है।

रैपिडो में मिल गई नौकरी

 हालांकि फिर सोहम ने पोस्ट के एक कमेंट में ये भी बताया है कि इस शख्स ने अब रैपिडो के लिए काम करना शुरू किया है ताकि वह शादी के लिए पैसे जुटा सके। अब तक तस्वीर को 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। मामला सामने आने के बाद से जोमैटो ने भी सोहम के पोस्ट पर रिएक्ट किया है।

जोमैटो ने किया रिएक्ट

रिएक्ट करते हुए जोमैटो ने लिखा- 'हम अपने डिलीवरी पार्टनर्स की कीमत को अच्छे से समझते हैं और जानते हैं कि डिलीवरी एजेंट की आईडी ब्लॉक हो जाने का क्या असर होता है। निश्चिंत रहें, हम ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हैं। हम आपको आश्वासन देते हैं कि इस मुद्दे पर गौर करेंगे। हमारे डिलीवरी पार्टनर हमारे लिए ग्राहक जितने ही जरूरी हैं।'

Leave a comment