India and Sri Lanka: 4 साल बाद ‘सर’ जडेजा ने जड़ा शतक, दो शतकीय साझेदारियां भी की

India and Sri Lanka: 4 साल बाद ‘सर’ जडेजा ने जड़ा शतक, दो शतकीय साझेदारियां भी की

नई दिल्ली:  भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। मैच के दूसरे दिन भारत ने लंच तक 7 विकेट खोकर 468 रन बना लिए है। वहीं भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने करिअर का दूसरा टेस्ट शतक लगा दिया है। 4 साल बाद उन्होंने टेस्ट मैच में दूसरा शतक लगाया है। जडेजा की इस शानदार पारी की वजह से भारत एक विशाल स्कोल की और बढ़ गया है।

रवींद्र जडेजा ने 160 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है। साथ ही 104 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद है। इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके भी लगाए है। साथ ही शतकीय पारी के दौरान जडेजा ने दो शतकीय साझेदारियां भी की। उन्होंने छठे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ मिलकर 118 गेंदों पर टीम के लिए 104 रन जोड़े। तो वहीं 7वें विकेट के लिए अश्विन के साथ 174 गेंदों पर 130 रन की पार्टनरशिप की।

भारत की तरफ ऋषभ पंत शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। वहीं विराट कोहली ने 45 रनों का योगदान दिया। अश्विन ने 82 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली है।

Leave a comment