
Singer Armaan Malik Revelation: बॉलीवुड के काला सच कई बार कई सेलेब्स उजागर कर चुके है। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कई सनसनीखेज बयान दिए थे अब बॉलीवुड के एक और कलाकार जाने माने सिंगर अरमान मलिक ने इस इंडस्ट्री के बारे में खुलकर बात की है और बताया कि उलको आखिर क्यों बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ी। दरअसल, राज शामनी के पॉडकास्ट पर अरमान मलिक ने बताया -'बॉलीवुड में एक दौर ऐसा था, जब मुझे कई गानों से रिप्लेस कर दिया गया था। इस सभी चीजों ने मुझे डरा दिया था। मैं सोचने लगा था - ‘क्या मैं अच्छा गायक नहीं हूं?’ मैं अपने साथ ऐसा नहीं होने दे सकता था। मैं इस बात को लेकर पूरी तरह श्योर हूं कि मैं बतौर गायक कैसा हूं।'अरमान ने आगे कहा- ‘अगर मुझे इसलिए रिप्लेस किया जाता है क्योंकि मैंने गाना अच्छा नहीं गाया है, तो मैं इसे स्वीकार कर लूंगा। लेकिन अगर मुझे कुछ कारणों या राजनीति के कारण हटाया जाता है, तो मैं यह एक्सेप्ट नहीं कर सकता हूं। मेरे साथ इतना कुछ हो चुका है और अब भी होता है। हालांकि, मैं अब इन सब से आगे बढ़ चुका हूं।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बॉलीवुड में चल रही पॉलिटिक्स पर अरमान ने कहा- 'फिल्मों में गाना गाने के लिए सिंगर्स को फीस नहीं दी जाती है। जाहिर है, हम संगीत के प्यार के लिए कुछ चीजें करते हैं। लेकिन फीस हमारी जरूरत है। दिन के आखिर में इसे नौकरी की तरह ही समझना चाहिए। ताज्जुब की बात है कि सिंगर के तौर पर हमें ऐसा देखने को नहीं मिलता है। हम इस रवैये इतने आदी हो चुके हैं, कि इस बारे में बातचीत भी नहीं करते हैं। उन्हें लगता है कि अगर गाना हिट होता है तो सिंगर लाइव शो के जरिए कमाई करेंगे। फीस को लेकर कोई बात ही नहीं होती है।'
'यहां पूछा जाता है- क्या आप स्टूडियो में आने के लिए फ्री हैं? हम आते हैं, गाना गाते हैं और अगले दिन देखते हैं कि वो गाना किसी और ने गाया है। कभी-कभी कंपोजर्स को भी फीस नहीं मिलती है। यह एक ऐसी कहानी है जिसे बहुत से लोग नहीं जानते हैं। आम जनता को यह नहीं पता है कि उनके पसंदीदा कलाकारों को फीस नहीं मिलती है।
तमाम कारणों के चलते अब अरमान ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में सिंगर्स ने मान लिया है कि उन्हें फिल्मों में गाने के लिए फीस न दी जाए, जो कि गलत है। मेकर्स को लगता है कि अगर गाना हिट होता है तो सिंगर लाइव शो के जरिए कमाई करेंगे। फीस को लेकर कोई बात ही नहीं होती है।'सिंगर ने ये भी बताया कि अक्सर उन्हें आखिरी मौके पर बिना कारण बताए गानों से रिप्लेस कर दिया जाता था, जिस बात से उन्हें बहुत ठेस पहुंची है। इन सभी चीजों से तंग आकर अब अरमान बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री छोड़ रहे हैं, वो ये सब छोड़कर अब अपने म्यूजिक पर ध्यान देना चाहते हैं।
Leave a comment